पढ़ाई पूरी कर रहे छात्रों के मन में सबसे ज्यादा सवाल कैंपस प्लेसमेंट को लेकर रहते हैं. दोस्त हों या परिवार के लोग, सभी इस बारे में बात करते हैं. अगर अपनी पसंद की इंडस्ट्री या काम के बारे में उलझन है तो परेशानी खड़ी हाे जाती है.
चिंता करने की बजाय आपको प्लेसमेंट में कामयाबी की तैयारी करनी चाहिए. यहां हम बता रहे हैं कि इसे आप कैसे कर सकते हैंॽ
अगर आप अंतिम वर्ष में नहीं हैं, तो अपनी प्रतिभा को निखारने में जुट जाएं. अपने आप को लगातार अपग्रेड करते रहें. जमकर पढ़ाई करें और अच्छे ग्रेड बनाए रखें. पढ़ाई के दौरान अलग-अलग जगह इंटर्नशिप करते रहें. इससे आपके लिए दरवाजे खुलेंगे. आपको यह भी समझने में मदद मिलेगी कि आप क्या करना चाहते हैं.
कैंपस प्लेसमेंट से पहले पूरी तैयारी कर लें. पता लगाएं कौन सी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैंॽ उनकी चयन प्रक्रिया क्या होगीॽ वे कितने लोगों को लेंगीॽ
सीवी को समय देना जरूरी है. इसे बेहतर बनाने के लिए दोस्तों और सीनियर्स की राय लें. ऑनलाइन भी देखते रहें कि यह कैसे और अच्छी हो सकती है. इसके अलावा प्रोफेशनल लिंक्डइन प्रोफाइल बनाएं. सोशल नेटवर्किंग साइट से वे तमाम चीजें हटा दें जो आपकी छवि बिगाड़ती हों.
चयन प्रक्रिया के लिए कुछ महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें. ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यूज को इस तैयारी का हिस्सा बनाएं. अगर सामान्य इंटरव्यू है तो अपने मूल विषयों पर पकड़ बनाएं.
कुछ दोस्तों के साथ मॉक ग्रुप डिस्कशन की शुरुआत करें. इसमें परिवार के सदस्य, कैंपस के सीनियर्स इत्यादि की भी मदद ली जा सकती है. यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.
इंटरव्यू में कभी देर से न पहुंचें. इससे खराब बात और कुछ नहीं हो सकती है. इंटरव्यू के लिए निर्धारित वेन्यू पर 15 मिनट पहले पहुंच जाएं. ग्रुप डिस्कशन के लिए 30 मिनट पहले पहुंचें. अपने ग्रुप के साथ बातचीत कर लें. इससे तनाव कम होता है.
फॉर्मल कपड़े पहनकर ही इंटरव्यू में जाएं. तड़क-भड़क वाले कपड़े न पहनें. जैकेट, जींस पहनने से बचें.
जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका है, दूसरों को सुनना. इंटरव्यू लेने आए लोगों यानी साक्षातकारकर्ताओं के सवाल ध्यान से सुनें. पूरा सवाल सुनकर ही जवाब दें.
साक्षातकारकर्ताओं का मुस्कुराकर अभिवादन करें. जब तक कहा न जाए तब तक न बैठें. बाहर निकलते हुए भी चेहरे पर मुस्कुराहट रहे. फिर चाहे इंटरव्यू कितना भी खराब क्यों ने गया हो.